झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जाएगा झंडोत्तोलन, समाहरणालय सभागार कक्ष में बैठक के बाद फैसला

चाईबासा जिले में शनिवार को कोरोना महामारी के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यालयों को सही से संचालित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए झंडोत्तोलन किया जाए.

chaibasa news
सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए किया जाएगा झंडोत्तोलन.

By

Published : Aug 8, 2020, 9:43 PM IST

चाईबासा:जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के उपस्थिति में आगामी 74 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जिले में आयोजित होने वाले राजकीय समारोह के सफल संचालन को लेकर पदाधिकारियों के उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. कोविड-19 के इस संक्रमण संकट काल में राज्य सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के तहत सभी आवश्यक तैयारियों को आयोजन दिवस से पूर्व में पूरा करने के उद्देश्य से बैठक समाहरणालय सभागार कक्ष में हुई.

समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था
इसके तहत समारोह आयोजन में समाजिक दूरी, मास्क का उपयोग के साथ-साथ जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करते हुए राजकीय कार्यक्रम चाईबासा शहर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा. आमंत्रित सभी आगंतुक उपर्युक्त नियमों का अनुपालन करेंगे. समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था करते हुए कुर्सियों के बीच 2 गज की दूरी के मापदंड का अनुपालन, डबल सीटर सोफा का उपयोग नहीं करने के साथ-साथ गैलरी में बैठने वाले सभी आमंत्रित व्यक्तियों को मास्क का उपयोग के साथ अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः निजी डॉक्टर भी कोरोना मरीजों का करेंगे उपचार, डीसी ने आईएमए से मांगा सहयोग


राजकीय कार्यक्रम स्थल
आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से पूर्व जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा के साथ-साथ शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित करते हुए राजकीय कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन, चाईबासा पर पूर्वाह्न 9:05 बजे तदुपरांत सिंहभूम(कोल्हान) प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला समाहरणालय सहित जिले के समस्त कार्यालयों, सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा. राजकीय समारोह में राष्ट्रगान शिक्षिका की तरफ से प्रस्तुत किया जाएगा.


विशेष रूप से किया जाएगा आमंत्रित
समारोह में कोविड-19 के विरुद्ध जारी संघर्ष में कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए जोश एवं उत्साह का राष्ट्रीय त्यौहार है. वर्तमान समय में वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार की तरफ से पूरे राज्य में कुछ विशेष अनुमति के साथ आगामी 31 अगस्त तक लॉकडाउन को विस्तारित किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से समस्त झंडोत्तोलन कार्यक्रम का फेसबुक पेज डीसी पश्चिम सिंहभूम से लाइव प्रसारण करने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. ताकि जिले के सम्मानित नागरिक प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष घर से ही कार्यक्रम में शामिल हो सकें. जिले वासियों से अपील करते हुए कहा गया है कि 10 वर्ष या इससे कम आयु के बच्चे एवं 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति विशेषकर ऑनलाइन तरीके से समारोह में शामिल हो और घरों से बाहर न निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details