झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: झारखंड जगुआर और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, घातक हथियार और कई गोलियां बरामद

नक्सली मुठभेड़
नक्सली मुठभेड़

By

Published : Nov 28, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 1:31 PM IST

11:41 November 28

चाईबासा: झारखंड जगुआर और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, घातक हथियार और कई गोलियां बरामद

चाईबासा: चक्रधरपुर अनुमण्डल के बंदगांव थाना क्षेत्र में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एएसपी सह चक्रधरपुर के एसडीपीओ नाथु सिंह मीणा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. बंदगांव थानाक्षेत्र के सिंदरीबेड़ा के मनमारु पहाड़ी में शुक्रवार की देर शाम यह मुठभेड़ हुई है. 

 एएसपी नाथु सिंह मीणा के नेतृत्व में पीएलएफआई नक्सलियों की खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर अजय पूर्ती के दस्ते के खोज में सर्च ऑपरेशन चल रहा था. इसी दौरान पीएलएफआई नक्सलियों ने मनमारु पहाड़ी में पुलिस व झारखण्ड जगुआर के जवानों पर फायरिंग कर दी.

 पुलिस व झारखंड जगुआर के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से इस दौरान सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई. पीएलएफआई नक्सलियों की संख्या कम होने से वे जंगल का फायदा उठाकर भाग गए.  मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से नक्सलियों के 9 हथियार और भारी मात्रा में गोलियां बरामद हुईं हैं.

Last Updated : Nov 28, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details