झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः करंट लगने से जंगली हाथी की मौत, वन विभाग की लापरवाही आई सामने - चाईबासा में करंट लगने से जंगली हाथी की मौत

पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना में बिजली के तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. इस मामले में वन विभाग और बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.

elephant died due to current in chaibasa
जंगली हाथी की मौत

By

Published : Dec 14, 2020, 3:59 PM IST

चाईबासाःपश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अंतर्गत रंकुई जंगल के पास बिजली के तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. इसमें वन विभाग और बिजली विभाग की घोर लापरवाही नजर आ रही है.

बिजली विभाग और वन विभाग की लापरवाही
जांगीबुरु घाटी के ऊपर रंकुई गांव के पास हाथी के आने-जाने का कॉरिडोर है. हमेशा उसी रास्ते से हाथियों का झुंड आया-जाया करता है. इसके बावजूद न वन विभाग की टीम को नीचे झूल रहे बिजली के तार की फिक्र हुई और न ही बिजली विभाग को ठीक करने की जरूरत महसूस हुई. इसके परिणामस्वरूप एक हाथी उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-रांचीः उग्रवादी संगठन टीपीसी ने चिपकाए पोस्टर, पुलिस ने कहा-शरारती तत्वों का है काम

पश्चिम सिंहभूम जिले में 5 हाथियों की मौत
रविवार रात गांव में लाइट नहीं थी, उसके पहले ही यह दर्दनाक घटना घटी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथी नीचे झूल रहे बिजली के तार की चपेट में आया होगा. उसी की वजह से गांव की भी लाइट कट गई. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने एक हाथी को मृत पाया. सूचना के काफी देर बाद वन विभाग और बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पिछले 6 माह में पश्चिम सिंहभूम जिले में 5 हाथियों की मौत हो चुकी है. उसमें से दो हाथी बिजली की चपेट में आने से मरे हैं. जबकि एक ट्रेन की चपेट में और हाथी के दो बच्चों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details