झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिमी सिंहभूमः 8 जगहों पर बनाए गए इंटर स्टेट और डिस्ट्रिक्ट चेक नाका - कोरोना को लेकर चेक नाका का निर्माण

पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना को लेकर इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका बनाया गया है. इससे कोरोना के संक्रमण के फैलाव को कम करने में मदद मिलेगी.

due-to-corona-inter-state-and-inter-district-check-naka-made-in-west-singhbhum
चेक नाका

By

Published : May 14, 2021, 9:43 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में कोरोना के संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुखता के साथ वैक्सीनेशन, टेस्टिंग एवं इंटर स्टेट चेक नाका बना गया है.

गाड़ियों की चेकिंग

इसे भी पढ़ें- चाईबासाः अस्थायी कोविड अस्पताल का ग्रामीणों ने किया विरोध, BDO को सौंपा ज्ञापन

जिला में स्वस्थ वातावरण बनाने की ओर अग्रसर रहने के प्रयास में तत्परता के साथ कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान परिदृश्य में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुखता के साथ वैक्सीनेशन, टेस्टिंग एवं इंटर स्टेट चेक नाका बनाकर कार्य को संचालित करने के लिए अलग-अलग टीमों ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है. जिला में 8 जगहों पर इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका बनाया गया है. जहां तैनात अधिकारियों की ओर से नियम का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है.

चेक नाका में पुलिस जवान

उपायुक्त ने जिला के 8 जगहों के लिए वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और चेक पोस्ट नियंत्रण के लिए नियुक्त जिला नोडल पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि जिला में संचालित सभी चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं स्वास्थ्य टीम की प्रतिनियुक्ति करते हुए राज्य, जिला में आ रहे सभी व्यक्तियों का कोविड-19 जांच सुनिश्चित किया जाए.
उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला के 8 जगहों पर गठित चेक पोस्ट पर राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का डेटाबेस जैसे उनका नाम, जिला, प्रखंड, ग्राम, पंचायत का नाम संपर्क नंबर सहित तैयार किया जा रहा है. ताकि आवश्यकता होने पर संबंधित व्यक्ति से संपर्क स्थापित किया जा सके.

आंकड़े जमा करते अधिकारी
इन स्थानों पर बनाया गया चेक नाका-


1. तांतनगर
2. नोवामुंडी
3. बड़ाजामदा
4. जराईकेला
5. मंझगांव
6. जगन्नाथपुर
7. पंडरासाली
8. बंदगांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details