झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में नशे में धुत कार चालक ने 3 लोगों को रौंदा, स्कूटी, कार सहित कई वहान क्षतिग्रस्त - road accident of Chaibasa

चाईबासा के गाड़ीखाना मोहल्ले में नशे में धुत बीएसएनएल कर्मी के कार चालक तेज रफ्तार में कार चला रहे थे. इस दौरान कार ने एक छात्रा सहित तीन लोगों को जख्मी कर दिया, साथ ही चारों वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी.

Drunk car driver crushed 3 people in Chaibasa
चाईबासा में नशे में धुत कार चालक ने 3 लोगों को रौंदा

By

Published : Nov 16, 2020, 10:07 PM IST

चाईबासा: जिले के गाड़ीखाना मोहल्ले में नशे में धुत्त बीएसएनएल कर्मी के कार चालक तेज रफ्तार में कार चला रहे थे. इस दौरान कार ने एक छात्रा सहित तीन लोगों को जख्मी कर दिया, साथ ही सड़क किनारे खड़ी स्कूटी, बाइक, टमाटर लदे वाहन और पास में खड़ी दूसरी कार को भी अपना निशाना बनाया. इस दौरान चारों वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी.

क्षतिग्रस्त बाइक

भीड़ का शिकार होने से बचा एकाउंटेंट प्रभात तिग्गा

घटना के बाद गुस्साये लोगों ने कार चालक बीएसएनएल के एकाउंटेंट प्रभात तिग्गा को घेर लिया. स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी, लेकिन मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने उन्हें भीड़ का शिकार होने से बचा लिया. घटना के बाद कार चालक और बीएसएनएल के एकाउंटेंट प्रभात तिग्गा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसकी कार को भी जब्त कर लिया. घटना में क्षतिग्रस्त कार, बाइक, स्कूटी और साइकिल को भी पुलिस थाने ले आयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अमर पांडे घटना स्थल पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि कार चालक बीएसएनएलकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अगले दिन उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.

क्षतिग्रस्त कार

ये भी पढ़ें-झारखंड में श्रद्धा के साथ मनाई गई यम द्वितीया की पूजा, बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना


जानकारी के अनुसार, प्रभात तिग्गा अपनी कार से मंगलाहाट के सब्जी मार्केट आये हुए थे. मंगलाहाट से निकलने के बाद वे कार को बैक करने लगे. इसी क्रम में पास खड़ी टमाटर लदी मालवाहक वाहन को धक्का मार दिया, जिससे उक्त वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद बीएसएनएल कर्मी कार को तेज गति से गाड़ीखाना की ओर भगाने लगे. इसी बीच मंगलाहाट के गेट के पास स्कूटी को ठोकर मार दी. वहीं उक्त स्कूटी से सब्जी खरीदने आये दो युवकों को भी धक्का मार दिया. जिससे वे दोनों जख्मी हो गये. इसके बाद कार से साइकिल सवार मेरीटोली की 14 वर्षीय किशोरी संतोषी लकड़ा को टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details