चाईबासा: लोकसभा चुनाव को लेकर सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के नामांकन पत्र में हुई त्रुटियों को लेकर महागठबंधन की प्रत्याशी गीता कोड़ा की ओर से दर्ज शिकायत को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने खारिज कर दिया है.
उन्होंने कहा कि शिकायत के आलोक में जनरल ऑब्जर्वर उपस्थिति में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है, जिसमें महागठबंधन के प्रत्याशी के द्वारा जो भी आपत्ति दर्ज की गई है, उसमें मूलतः तकनीकी कारणों के कारण कुछ खामियां देखने को मिली है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह स्पष्ट दर्शाया गया है कि प्रत्याशियों की ओर से नामांकन के कुछ कॉलम में गलत जानकारी देने के बावजूद प्रत्याशी के नामांकन को रद्द करने का प्रावधान नहीं है.