झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धर्मेंद्र प्रधान ने चाईबासा में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- बीजेपी लड़ रही है आम लोगों की लड़ाई

झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्टार प्रचारकों का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चाईबासा पहुंचे.

dharmendra pradhan addressed the public meeting in chaibasa
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

By

Published : Dec 1, 2019, 9:10 PM IST

चाईबासा:झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्टार प्रचारकों का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चाईबासा पहुंचे. मझगांव विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र पिंगुवा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आपके धरती पुत्र बिरसा मुंडा ने यहां के गरीब लोगों के लिए अंग्रेजों से जो लड़ाई लड़ी थी, उसे दोहराते हुए बीजेपी भी आम लोगों के लिए लड़ाई लड़ रही है.

देखिए क्या कहा धर्मेंद्र प्रधान ने


केएन त्रिपाठी पर भी साधा निशाना
वहीं इस दौरान डाल्टनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पर भी धर्मेंद्र प्रधान ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अपने हाथों में बंदूक का भय दिखाकर वोट लेने का काम कर रहा था, एक तरफ हम विकास की बात करते हैं दूसरी तरफ वे अस्थिरता की बात करते हैं. हमने विकास की गंगा बहाई तब हम गुहार लगाकर वोट मांगने आए हैं, हमें दोबारा आशीर्वाद दीजिए ताकि देश में आपकी बनाई गई सरकार फिर झारखंड में मोदी और रघुवर का डबल इंजन की विकास वाली सरकार बन सके.

ये भी पढ़ें: मतदाताओं को लुभाने में जुटी पार्टियां, स्टार प्रचारकों के भरोसे चुनावी रण में जीत की तैयारी


राज्य में बनाएं डबल इंजन की सरकार
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया. वहीं उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने झारखंड के लिए कुछ नहीं किया. जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड को पिछले 5 वर्षों में एक लाख 43 हजार करोड़ रुपए अनुदान में दिया. इसलिए डबल इंजन की सरकार बनाएं और बीजेपी के पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट दे और एक बार फिर से राज्य में स्थिर सरकार बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details