चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी की अध्यक्षता में जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद 'पोटो हो' खेल विकास योजना और नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना की समीक्षा की गई. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई. इस दौरान डीडीसी ने मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए निर्माण योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-चाईबासाः रिश्वत लेते शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत 2 गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी ने सभी योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत प्रमुख खेल मैदान, नाला उन्नयन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली के निर्माण के साथ वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 से पूर्व के सभी लंबित भुगतान, लंबित योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए. इसके अलावा वर्तमान में अधिक से अधिक योजनाओं, पात्रों का चयन कर स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.