चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, टिस्को अस्पताल-नोवामुंडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोइलकेरा और सोनुवा का रविवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मनोहरपुर सीएचसी में 50 बेड का आइसोलेशन केंद्र बनाए जाने को लेकर आकलन किया.
डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण इसे भी पढ़ें-उड़नदस्ता टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण, दोषी पाए जाने वाले व्यवसायियों पर होगी कार्रवाई
इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से संचालित कोविड-19 टीकाकरण अभियान और संक्रमित मरीजों के समय पर इलाज के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेते हुए उक्त स्थानों पर बेड्स की संख्या में इजाफा करने के लिए वहां उपलब्ध आवश्यक संसाधनों का आकलन किया.
ऑक्साजनयुक्त आइसोलेशन कक्ष
औचक निरीक्षण के बाद उपायुक्त की ओर से बताया गया कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को दृष्टिगत रखते हुए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बेड्स का आइसोलेशन केंद्र तैयार करने को लेकर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित रस्सेल हाई स्कूल के नवनिर्मित छात्रावास भवन में ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन कक्ष बनाने को लेकर रूप रेखा तैयार की गई है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण इस संबंध में जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. उन्होंने बताया कि वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में जिला अंतर्गत बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और संक्रमित मरीजों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है.