चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने चाईबासा के शहीद पार्क के पास रसोई गैस की दामों में वृद्धि के खिलाफ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला जलाया. इस दौरान उन्होंने महंगाई कम करने की अपील करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
महिलाओं का घर चलाना हुआ मुश्किल
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहना है कि जिस तरह से महंगाई चरम पर पहुंच गई है. महिलाओं को घर चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं के घर का बजट गड़बड़ हो गया है. इधर, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष नीला नाग ने बताया कि जब कांग्रेस की सरकार थी और उस वक्त महंगाई बढ़ती थी. तो भाजपा के लोग सड़क पर उतर आते थे. मगर आज महंगाई इतनी अधिक बढ़ गई है कि लोग परेशान हो चुके हैं. लेकन अब तक भाजपा के लोग नदारद हैं उन्हें महंगाई दिख भी नहीं रही है.