झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गीता कोड़ा ने की लक्ष्मण गिलुवा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग, कहा- वे चुनाव आयोग को कर रहे हैं गुमराह - चाईबासा न्यूज

चाईबासा में कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा के प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के नामांकन पत्र पर सवाल उठाया. साथ ही चुनाव आयोग से नामांकन रद्द करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है.

नामांकन पत्र की गड़बड़ी को दिखाती गीता कोड़ा

By

Published : Apr 24, 2019, 9:52 PM IST

चाईबासा: सिंहभूम संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा के प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा की ओर से दाखिल किए गए नामांकन पत्र पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से नामांकन रद्द करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है.

गीता कोड़ा का बयान

बुधवार को चाईबासा कांग्रेस भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्मण गिलुवा अपने पूरे कार्यकाल में झूठ का सहारा लेते हुए सिंहभूम की जनता को छलने का काम किया है. जब उससे भी उनका मन नहीं भरा तो चुनाव आयोग को भी उन्होंने अपने नामांकन के जरिए गलत जानकारी देते हुए छलने का काम किया है.

गीता कोड़ा ने कहा कि मतदाता सूची के आधार पर अंग्रेजी में लक्ष्मण गिलुवा का नाम LAKSHMAN GILUVA है, जबकि उन्होंने अपने नामांकन पत्र में LAXMAN GILUWA लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने नामांकन के फॉर्म 26 भाग 'अ' के पारा चार में आयकर के रूप में 2018-19 वितीय वर्ष में 5 लाख 36 हजार 450 दर्शाया है, जबकि नामांकन के 26 वें पारा संख्या 11 एवं पारा नंबर 7 'अ' वित्तीय वर्ष 2018-19 का आयकर 53 लाख 64 हजार 500 दिखाया है. इस प्रकार से उन्होंने अपना आयकर कुल 48 लाख 28 हजार 050 रुपये अंतर दर्शाया है.

साथ-साथ उन्होंने नामांकन के 26 में शपथ पत्र के भाग 'अ' में चल-अचल संपत्ति क्रमांक संख्या 4 में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तराधिकारी के रूप में 1,2,3 की प्रत्येक को 5 हजार के रूप में दर्शाया गया है, जबकि एलआईसी से एकमुश्त मिलने वाली रकम को भी छुपाया गया है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार पॉलिसी में अब तक दिए गए पैसे या समर्पित कर जीवन बीमा निगम से मिलने वाली रकम की राशि को दर्शाना चाहिए था.

इसी तरह से नामांकन के 26 वां भाग 'अ' पारा 7 'बी' में अचल संपत्ति के रूप में क्रम संख्या 4 के अनुसार वर्तमान बाजार भाव के रूप में 28 लाख 50 हजार रुपए दर्शाया है, जबकि वास्तविक रूप से बाजार मूल्य 37 लाख 50 हजार है. लक्ष्मण गिलुवा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कृषि योग्य जमीन की कीमत 17 लाख साथ में गैर कृषि जमीन 1लाख और उनके

आवास भवन की कीमत 7लाख और 3 लाख 50 हजार रुपए दिखाई गई है, जोकि उनके द्वारा शपथ पत्र में गलत जानकारी दी गई है.

गीता कोड़ा ने कहा कि उनके द्वारा संपत्ति को लेकर दिए गए विवरण में भी 9 लाख का अंतर है जो कि सरासर गलत है.

गीता कोड़ा ने कहा कि नामांकन के 26 में भाग 'अ' क्रम संख्या 8 में ऋण एवं देनदारी के रूप में भी कई गलत जानकारी दी गई है.

इस प्रकार से क्रमवार गीता कोड़ा के द्वारा लक्ष्मण गिलुवा की नामांकन शपथ पत्र फार्म 26 के द्वारा दी गई जानकारी को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही उसे अयोग्य करार करते हुए पूरे नामांकन को रद्द करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details