चाईबासा:जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड के ऐतिहासिक गांव बलांडिया के तांती टोला (केसरी टोला) में दो महीने से करीब 60 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. कोल्हान भूमि बचाओ समिति ने इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से लिखित शिकायत की और समस्या का समाधान करने की मांग की है.
उपायुक्त से की पेयजल संकट की शिकायत, कहा- हुजूर चापाकल धंसने से दो माह से बंद है सोलर जलमीनार से पानी की सप्लाई
पश्चिमी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों पेयजल की घोर समस्या है. कई गांवों में चापाकल खराब रहने के कारण लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. ऐसा ही मामला हाटगम्हरिया प्रखंड के बलांडिया गांव में सामने आया है. जहां चापकल खराब रहने के कारण सोलर जलमीनार के माध्यम से पानी की सप्लाई दो माह से बंद है. Complaint about drinking water crisis to DC.
Published : Nov 3, 2023, 4:25 PM IST
तांती टोला के करीब 60 परिवार जूझ रहे पेयजल संकट सेःउपायुक्त को सौंपे गए आवेदन में समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने कहा है कि करीब दो वर्षों से बलांडिया गांव के तांती टोला (केशरी टोला) में सोलर जलमीनार को पानी उपलब्ध करानेवाला चापाकल खराब पड़ा है. इस कारण जलमीनार में पानी नहीं पहुंच रहा है. इससे लाखों की लागत से निर्मित सोलर जलमीनार अनुपयोगी साबित हो रहा है. क्योंकि जलमीनार में इसी चापाकल का पानी सोलर सिस्टम से चढ़ता है और फिर नल से ग्रामीणों को पानी मिलता है, लेकिन अब तक खराब चापाकल को ठीक नहीं कराया गया है. इसक कारण तांती टोला के करीब 60 परिवारों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. स्थिति यह है कि ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर गांव के दूसरे छोर स्थित आदिवासी टोला जाकर पानी लाना पड़ता है.
ग्रामीणों ने कई बार विधायक और मुखिया से की है शिकायतः आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि चापाकल मिस्त्रियों के मुताबिक सोलर जलमीनार से जो चापाकल कनेक्टेड है उसके अंदरूनी हिस्से में मिट्टी धंसान के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है. वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय विधायक और मुखिया से भी इसकी मौखिक और लिखित शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक नतीजा सिफर रहा. वहीं टोला में दो वर्ष से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. लोगों ने जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने की मांग प्रशासन से की है.