झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा-राज्य में हर गरीब को मिलेगा जमीन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को चाईबासा के टोंटो प्रखंड में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि दो फरवरी का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि कोल्हान के वीर योद्धाओं ने अपने जल-जंगल-जमीन के अधिकार के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था.

hemant soren in shahid diwas program
शहीद दिवस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन

By

Published : Feb 2, 2021, 10:00 PM IST

चाईबासा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को चाईबासा के टोंटो प्रखंड में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोई भी भूमिहीन नहीं रहेगा. सभी के पास अपना जमीन होगी. इसी उद्देश्य के साथ हर कार्यक्रम में प्रशासन की तरफ से पट्टा देने का कार्य किया जा रहा है.

देखिये पूरी खबर

सीएम ने कहा कि दो फरवरी का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि कोल्हान के वीर योद्धाओं ने अपने जल-जंगल-जमीन के अधिकार के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था. शहीदों के नाम पर राज्य में योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं. राज्य के सभी पंचायत और गांव में शहीदों के नाम पर खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में न्याय पंच कार्यालय का भी उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में छात्र ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, एटीएम में रखे डेढ़ लाख रुपए थाने में जमा कराए

हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमने दूसरे राज्य में फंसे लोगों को वापस लौटने में मदद की. जरूरतमंदों के लिए सारी व्यवस्थाएं की गईं. वैज्ञानिक इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए दवा तैयार करने के काम में लगे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अब तुरंत न्याय मिल सकेगा. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी भी मौजूद थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details