चाईबासा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को चाईबासा के टोंटो प्रखंड में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोई भी भूमिहीन नहीं रहेगा. सभी के पास अपना जमीन होगी. इसी उद्देश्य के साथ हर कार्यक्रम में प्रशासन की तरफ से पट्टा देने का कार्य किया जा रहा है.
सीएम ने कहा कि दो फरवरी का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि कोल्हान के वीर योद्धाओं ने अपने जल-जंगल-जमीन के अधिकार के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था. शहीदों के नाम पर राज्य में योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं. राज्य के सभी पंचायत और गांव में शहीदों के नाम पर खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में न्याय पंच कार्यालय का भी उद्घाटन किया.