चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा व्यवहार न्यायालय ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले (Chaibasa Minor Girl Rape Case) में सुनवाई की. इस मामले में 6 लोगों को दोषी करार देते हुए सभी को एक साथ उम्र कैद की सजा (Chaibasa Rape accused Life Imprisonment Punishment) सुनाई है. साथ ही न्यायालय ने फैसला सुनते हुए कहा है कि सभी 6 अपराधियों को तब तक जेल में रखना है जब तक इनकी अंतिम सांस नहीं निकल जाती है.
यह भी पढ़ें:लातेहार में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, जुर्माना लगाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश
आजीवन कारावास की सजा: यह पहली बार है जब न्यायालय ने इस तरह का इतना कड़ा फैसला सुनाया है. एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले 6 वहशी दरिंदों को अब मरते दम तक जेल में ही सड़ना होगा. जिन दरिंदों को यह सजा सुनाई गयी है. उनमें महेंद्र बांकिरा, विजय बांकिरा, चंदन हांसदा, राजकुमार तांती, रावकन केराई और चुनमुन केराई सम्मिलित हैं. इसके अतिरिक्त दस हजार रुपये का अर्थ दंड भी सभी अपराधियों पर लगाया गया है. मामला पश्चिम सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र का है.
लॉकडाउन के समय की घटना: वर्ष 2020 में यहां एक बच्ची के साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया था. एक मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की इस कहानी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. वर्ष 2020 में यह वह दौर था जब देश में पहली बार कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था. इस लॉकडाउन में टोकलो में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची के माता- पिता पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ईंट भट्टा में काम करने के चलते फंस गए थे. लॉकडाउन और कोरोना के नियमों की वजह से बच्ची या माता पिता चाह कर भी अपने घर टोकलो नहीं लौट पाए थे. इसी का फायदा इधर टोकलो में नाबालिग बच्ची के एक रिश्तेदार और उसके 5 मित्रों ने उठा लिया.
रिश्तेदार और दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम:4 अप्रैल 2020 को नाबालिग बच्ची जब शाम को शौच करने अपने घर से निकली तो उसके रिश्तेदार ने उसे जबरन पकड़ लिया. उसके बाद रिश्तेदार और उसके 5 दोस्तों ने मिलकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. सभी ने बच्ची को धमकी दी कि वह इस घटना के बारे में किसी को न बताए वरना उसकी हत्या कर दी जाएगी. बच्ची ने घुट- घुट कर एक दिन गुजारा मगर इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी अपनी मौसी को दे दी. तत्पश्चात बच्ची की मौसी बच्ची को साथ लेकर टोकलो थाना गयी और वहां पूरी घटना की खबर पुलिस को दी गई.