झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: फाइनेंस कंपनी लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 1 वर्ष से था फरार - Finance company employee robbed in Chaibasa

बीते वर्ष अप्रैल 2019 में अरहान प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी से लाखों रुपए की लूट करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोच लिया है. वारदात के अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं.

लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2020, 3:09 PM IST

चाईबासा: अरहान फाइनेंस कंपनी के सुपरवाइजर से गत वर्ष एक लाख 41 हजार लूटकांड का मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटकांड के मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपी सलीम साईं पिता हाजी जहांगीर मझगांव निवासी को मझगांव थाना प्रभारी अकील अहमद ने देर रात छापामार कर धर दबोचा. आरोपी का पिता कई विभागों का ठेकेदार है.

मामला यह था कि बीते वर्ष अप्रैल 2019 में अरहान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा गांव-गांव में महिला समूह के बीच लोन वितरण किया जाता था. बीते वर्ष अप्रैल माह में कंपनी के सुपरवाइजर मिथुन प्रधान एवं संतोष सेतुवाई रोज की तरह महिला समूह के पास आए थे.

उसी दौरान लूटकांड के मास्टरमाइंड सलीम साईं ने गलत नाम बता कर कर्मचारियों को फोन से मझगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शारदा बुलाया, जिसमें उन्होंने लोन लेने की बात कही थी.

जब कर्मी ग्राम शारदा पहुंचा तो गांव पहुंचने से पहले ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने बंदूक के बल पर कंपनी के कर्मचारियों से एक लाख 41 हजार रुपए मोबाइल आदि सामान लूट लिए.

यह भी पढ़ेंःपिठोरिया में कोरोना वॉरियर्स की ग्रामीणों ने की पिटाई, कहा- गांव में फैला रहे कोरोना

लूटकांड के मास्टरमाइंड सलीम साईं एवं अन्य 3 लोग शामिल थे जिसमें सोनू खान उर्फ लादेन चुनाभट्टा जमशेदपुर, मो. सलीम मझगांव, सन्नू मझगांव, अन्य लोगों ने मिलकर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था.

जिस पर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था जिसमें मास्टरमाइंड छोड़कर सभी आरोपी को मझगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

शुक्रवार को मझगांव पुलिस ने लूटकांड के मास्टरमाइंड आरोपी सलीम साईं को गिरफ्तार कर मंडल कारा चाईबासा भेज दिया. सलीम साईं के विरुद्ध अन्य मामलों में भी सरायकेला जिला के थानों में मामला दर्ज है. उस पर भी सरायकेला खरसावां पुलिस को सलीम साईं की तलाश थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details