चाईबासा: अरहान फाइनेंस कंपनी के सुपरवाइजर से गत वर्ष एक लाख 41 हजार लूटकांड का मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटकांड के मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपी सलीम साईं पिता हाजी जहांगीर मझगांव निवासी को मझगांव थाना प्रभारी अकील अहमद ने देर रात छापामार कर धर दबोचा. आरोपी का पिता कई विभागों का ठेकेदार है.
मामला यह था कि बीते वर्ष अप्रैल 2019 में अरहान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा गांव-गांव में महिला समूह के बीच लोन वितरण किया जाता था. बीते वर्ष अप्रैल माह में कंपनी के सुपरवाइजर मिथुन प्रधान एवं संतोष सेतुवाई रोज की तरह महिला समूह के पास आए थे.
उसी दौरान लूटकांड के मास्टरमाइंड सलीम साईं ने गलत नाम बता कर कर्मचारियों को फोन से मझगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शारदा बुलाया, जिसमें उन्होंने लोन लेने की बात कही थी.
जब कर्मी ग्राम शारदा पहुंचा तो गांव पहुंचने से पहले ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने बंदूक के बल पर कंपनी के कर्मचारियों से एक लाख 41 हजार रुपए मोबाइल आदि सामान लूट लिए.