झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chaibasa Naxali News: कराईकेला थाना पुलिस को मिली सफलता, नक्सलियों के बिछाए गए तीन केन बम को किया नष्ट - पश्चिमी सिंहभूम बंदगांव प्रखंड कराईकेला थाना

चाईबासा जिले स्थित कराईकेला थाना क्षेत्र की पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिए हैं. 5-5 केजी के तीन केन बम को नष्ट करने में सफलता मिली.

Chaibasa Naxali News
पुलिस ने तीन केन बम बरामद कर नष्ट कर दिए

By

Published : May 21, 2023, 10:16 AM IST

चाईबासा:पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराईकेला थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई है. इस दौरान तेंदा गांव के जंगल में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने द्वारा लगाए गए तीन केन बम बरामद कर नष्ट कर दिए हैं. तीनों लगभग 5-5 किलो के थे. मामले को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. गौरतलब है कि नक्सलियों पर लगातार पुलिस नकेल कस रही है. उसके बाद भी वे बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नक्सलियों ने मोबाइल टावर को बनाया निशाना, बंदी के दूसरे दिन वारदात को दिया अंजाम

जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंदा गांव के बीच पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने तीन बम लगाए गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जावनों ने सतर्कता बरतते हुए रविवार की सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा से तेंदा गांव जाने वाले रास्ते पर नक्सलियों ने तीन केन बम लगाए गए थे. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ 60 बटालियन के एसओपी का पालन कर 3 केन को बरामद किया और उसी स्थान पर नष्ट कर दिया.

घटना के संबंध में पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगाया गया था. जिसे पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए बरामद कर लिया और जंगल में ही नष्ट कर दिया है. कहा कि नक्सलियों पर टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. आगे भी कार्रवाई की जाती रहेगी. नक्सलियों के मंसूबे को कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details