झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा-चक्रधरपुर हाइवे पर बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, 9 घायल - Bolero and truck collide

चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर सोमवार देर रात बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर हुई. हादसे में बोलेरो सवार एक महिला की मौके पर एक की मौत हो गई. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident in chaibasa
बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर

By

Published : Mar 17, 2020, 12:27 PM IST

चाईबासा: ओडिशा के जशीपुर से पूजा कराकर बोलेरो से लौटने के क्रम में चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग में बोलेरो और 407 ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बोलेरो पर सवार एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, साथ ही नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. मृतका और घायल सभी एक ही परिवार के लोग थे.

जानकारी के अनुसार खूंटी के आड़की थाना क्षेत्र के कोचांग गांव निवासी नौ लोग सोमवार की सुबह बोलेरो को भाड़ा में लेकर पूजा करवाने ओडिशा के मयूरभंज जिला के जशीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोजोडीह गांव गए थे. वहां पूजा करवाने के बाद सभी लोग अपने घर कोचांग के लिए निकल रहे थे. इसी में उसी गांव का सोनू हांस भी उनके साथ अपने छोटे भाई जूरा हांस के पास बुड़ीका गांव जाने के लिए आ गया. सभी लोग सारा पूजा पाठ का काम खत्म कर घर जा रहे थे. इसी क्रम में चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर खंटपानी प्रखंड के सारदा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही 407 ट्रक के साथ बोलेरो की टक्कर हो गयी. टकराने के बाद बोलेरो नीचे खेत में जा गिरी.

ये भी पढे़ं-RIMS से फरार हुआ कोरोना का संदिग्ध मरीज, दोबारा जांच के लिए भेजा रामगढ़ सदर अस्पताल

इधर, पिकअप सड़क पर ही पलट गयी, पिकअप का चालक घाटशिला निवासी रविंद्र बारी बुरी तरह से जख्मी हो गया. रविंद्र ने बताया कि 407 ट्रक चाईबासा डीवीसी की है. वे सोमवार को चक्रधरपुर ट्रांसफार्मर लेकर गए थे. वहां लौटने के क्रम में शारदा गांव के पास तीखे मोड़ पर बोलेरो से टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. घायल मांगरा सोय, रवींद्र बारी, फुलमनी कुई और सोनिका भेंगरा की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. इस दुर्घटना में सोनी भेगरा का एक पैर टूट गया है.



बोलेरो में ही फंसा रहा मृतका का शव
मृतका जवानी कुई का शव बोलेरो में ही फंसा हुआ था. वो बोलेरो में चालक के बगल में बैठी थी, शव को निकालने के लिए चाईबासा से एसडीपीओ अमर पांडे और मुफ्फसिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे. शव को निकालने के लिए गैस कटर से वाहन के आगे हिस्से को काट कर शव को निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details