झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा- क्षेत्र में खर्च किए गए राशि को सरकार करे सार्वजनिक - झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी

झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एक तरफ जहां मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने पूरे लाव-लशकर के साथ जन आशीर्वाद यात्रा में निकल कर कोल्हान के लोगों को लुभाने में जुटे हैं. वहीं, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी जनादेश यात्रा के सहारे पूरे राज्य में घूमकर सरकार की नाकामियों को गिनाने लगे हैं.

बाबूलाल मरांडी

By

Published : Oct 13, 2019, 9:00 PM IST

चाईबासाः झाविमो द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने रघुवर सरकार की नीति और नीयत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि रघुवर सरकार के शासनकाल में कोल्हान की खनिज सम्पदाओं का जमकर दोहन किया गया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि रघुवर सरकार में अगर हिम्मत है तो इस क्षेत्र कितनी मात्रा में लौह अयस्क का खनन किया गया और उसके अनुपात में कितने रुपये इस क्षेत्र में खर्च किए इसका हिसाब लिखकर सार्वजनिक करें.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- झामुमो विधायकों ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा-रघुवर दास मुख्यमंत्री नहीं मूर्ख मंत्री है

सरकार से रहे सावधान

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस क्षेत्र से 1 लाख 25 हजार टन लौह अयस्क प्रतिदिन निकाला जाता है. इसकी लागत करीब साढ़े 400 करोड़ है और उन्हीं पैसों से जमशेदपूर के साथ-साथ दुर्गापुर, राउरकेला, बर्नपुर आदि देश-विदेश भी चमक रहे हैं. परंतु इस क्षेत्र के लोग आज भी बिजली और पानी के लिए तरस रहे हैं. इस क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी और बिजली भी नसीब नहीं हो रहा है.उन्होंने कहा कि कोल्हान की धरती के नीचे ही पैसा है, उसके बावजूद क्षेत्र बदहाल है. उन्होंने कहा कि लौह अयस्क का खनन का लगभग 650 करोड़ से अधिक पैसा इस वर्ष का जिला में जमा हैं, जिसका सत्ता में बैठे नेता और अधिकारियों के द्वारा जमकर मनमाने ढंग से खर्च किया जा रहा है. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

पैसा के लिए सरकार सत्तासीन

कार्यक्रम में झाविमो सुप्रीमो ने कहा कि इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं करना चाहिए क्योंकि यह लोग काम करने के लिए नहीं पैसा कमाने के लिए सत्ता पर आसीन हैं, नहीं तो 5 साल में झारखंड की तस्वीर बदल सकती थी लोग यहां भूखे नंगे नहीं होता ये ऐसा झारखंड होता. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर झारखंड का विकास देखना चाहते हैं तो झारखंड विकास मोर्चा को मजबूत करें और फिर देखें कि कैसे झारखंड विकास मोर्चा झारखंड को विकास के मार्ग पर ले जाकर एक नया इतिहास रचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details