झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतगणना परिसर के साथ-साथ शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतगणना परिसर की सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

चाईबासा में मतगणना कार्यों के लिए सुरक्षा के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. पूरा मतगणना परिसर को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा, साथ ही नियंत्रण कक्ष में सतत निगरानी के लिए 50 दंडाधिकारी के साथ-साथ 100 पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है.

मतगणना परिसर
counting count in Chaibasa

By

Published : Dec 21, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 12:00 AM IST

चाईबासा: झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2019 के निमित्त 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना कार्यों के लिए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. इसके साथ ही चाईबासा के महिला कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर 500 से 600 पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जिसमें जिला पुलिस बल के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे.

देखें पूरी खबर

सीसीटीवी के माध्यम से पूरे परिसर की होगी निगरानी
स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना करवाने को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पूरा मतगणना परिसर सीसीटीवी निगरानी में कैद रहेगा. इस कार्य को बेहतर बनाने हेतु मतगणना परिसर के अंदर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां से सीसीटीवी के माध्यम से पूरे परिसर पर निगरानी रखी जाएगी. इस नियंत्रण कक्ष में सतत निगरानी के लिए 50 दंडाधिकारी के साथ-साथ 100 पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 81 सीटों पर 1216 प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव, साथ में 128 महिला उम्मीदवार

मतगणना परिसर में प्रवेश की प्रकिया
अधीक्षक ने बताया कि परिसर में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्ति तीन स्तर के जांच घेरे से गुजरेंगे. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से संयुक्त रूप से आदेश निर्गत किए गए हैं. नियंत्रण कक्ष और विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी के टेबल पर तत्काल सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए वायरलेस सेट की व्यवस्था की गई है. मतगणना परिसर में प्रवेश स्थानों पर डीएफएमडी की स्थापना की गई है और परिसर में आने वाले महिला कर्मी, अभ्यर्थी या राजनीतिक प्रतिनिधियों के जांच के लिए एचएफएमडी के साथ महिला पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया है. सारी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप किया गया है.

ये भी पढ़ें-2016 में हुए दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, देखें राजधानी के लोगों की प्रतिक्रिया

प्रवेश के लिए पांच अलग अलग रंगों में पहचान पत्र निर्गत
उपायुक्त ने बताया कि महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के मतगणना कर्मी, प्रशासनिक पदाधिकारी, अभ्यर्थी और उनके चुनावी अभिकर्ता परिसर के अंदर विधि व्यवस्था में नियुक्त सभी लोगों को सफेद रंग का पहचान पत्र उपलब्ध करवाया गया है, साथ ही मतगणना कक्ष में जाने वाले राजनीतिक दलों के मतगणना प्रतिनिधियों हेतु रंगीन पहचान पत्र निर्गत किए गए हैं. इन सभी का प्रवेश द्वार जिला अपर उपायुक्त आवास की तरफ निर्मित प्रवेश द्वार से होगा. मीडिया कर्मियों को निर्वाचन आयोग के तरफ से उपलब्ध प्राधिकार पत्र उपलब्ध करवाया गया है. यह सभी लोग महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से ही परिसर के अंदर आएंगे.

मोबाइल का उपयोग पूरी तरह से वर्जित
इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त अरवा राजकमल की ओर से मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में मतगणना कार्य की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मीडिया के माध्यम से उन्होंने सभी अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधियों को यह सूचित किया है कि मतगणना परिसर में मोबाइल का उपयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा. किसी भी व्यक्ति को मोबाइल लेकर परिसर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. यह आदेश निर्वाचन आयोग की ओर से तय मानदंडों के अनुसार निर्गत किया गया है. यह आदेश सभी मतगणना कर्मियों पर भी लागू होगा. परिसर के अंदर ईटीपीबीएस स्कैन के लिए नियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी स्कैनिंग कार्यों के लिए ही सिर्फ मोबाइल का प्रयोग करेंगे.

देखें पूरी खबर

सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा मतगणना का कार्य
उपायुक्त ने बताया कि मतगणना के दिन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित मतगणना कक्ष में सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरु होगा. मतगणना का कार्य सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की गणना से शुरु होगा. इसके बाद मशीनों से गिनती शुरु की जाएगी. उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट की गणना का कार्य संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर होगा. ईटीपीबीएस के माध्यम से प्राप्त पोस्टल बैलट को स्कैन करने हेतु निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी विधानसभा क्षेत्र में अलग से सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें-मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस की तैयारी पूरी, 500 से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात

मतगणना के लिए रखे गए हैं 14 टेबल
जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14 टेबल मतगणना के लिए रखे गए हैं. इसमें 52. चाईबासा (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में 21 राउंड, 53. मझगांव (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में 20 राउंड, 54.जगन्नाथपुर(अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में 17 राउंड, 55. मनोहरपुर(अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में 19 राउंड और 56. चक्रधरपुर(अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में 17 राउंड की मतगणना होगी.

Last Updated : Dec 22, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details