चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट खोलने और रुपये मांगने के मामले में चाईबासा पुलिस की टीम ने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में छापेमारी कर अभियुक्त आसिफ को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त आसिफ सहारनपुर जिले के थाना मंडी, गांव मुस्तफाबाद कॉलोनी का रहने वाला है.
लगभग 6 माह पहले अभियुक्त आसिफ ने उपायुक्त अरवा राजकमल का फर्जी फेसबुक उकाउंट बनाकर पश्चिम सिंहभूम जिले के लोगों से पैसे की मांग कर रहा था. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस टीम इसकी जांच शुरू की. जांच के दौरान जानकारी मिली कि युवक उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के एक गांव का है और उसने उपायुक्त की फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की मांग कर रहा है. हालांकि पुलिस को अभियुक्त तक पहुंचने में काफी समय लग गया. जिला पुलिस की टीम उत्तरप्रदेश जाकर उस युवक के गांव में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर चाईबासा ले आयी.
ये भी पढ़ें-साइबर ठगों ने रांची DC के नाम बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, मांग रहे पैसे