चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में कार्यकारी एजेंसी लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है. जांच दल के द्वारा 16 जून से 18 जून तक जांच कार्य पूरा करते हुए आगामी 19 जून को उप विकास आयुक्त के समक्ष जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा. उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन के द्वारा यह जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में कार्यकारी एजेंसी लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जांच के लिए जिला स्तर पर पदाधिकारी, अभियंता और कर्मियों को शामिल कर सात टीम का गठन किया गया.
प्रत्येक टीम को अलग-अलग लघु सिंचाई अनुमंडल क्षेत्र का आवंटन किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम टीम जिसमें वह स्वयं भी शामिल हैं, लघु सिंचाई अनुमंडल संख्या 01 में संचालित योजनाओं की जांच करेगें. इसी प्रकार दूसरी टीम के द्वारा प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारी जावेद अंसारी के नेतृत्व में लघु सिंचाई अनुमंडल संख्या 02 में योजनाओं की जांच की जाएगी. तीसरा टीम डीआरडीए निदेशक प्रभात कुमार बर्दियार के नेतृत्व में लघु सिंचाई अनुमंडल झींकपानी में जांच का कार्य करेगी. डीडीसी के द्वारा बताया गया कि सभी जांच दल आगामी 16 जून से 18 जून तक अपने आवंटित सिंचाई प्रमंडल क्षेत्र में जांच कार्य पूरा करते हुए 19 जून को दोपहर 2:00 बजे आयोजित बैठक में जांच प्रतिवेदन (रंगीन फोटो और वीडियो सहित) प्रस्तुत करेंगे.