चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी शनिचर सुरीन (Naxalite Shanichar Surin) के एनकाउंटर के बाद पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति (PLFI Commander Ajay Purti) को उसके सात सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली अजय पूर्ति पर 2 लाख का इनाम रखा गया है. वह कुल 50 कांडों में वांछित रहा है.
इसे भी पढे़ं:दो महिला समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर हमला समेत कई मामलों में थी इनकी तलाश
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति अपने दस्ते के साथ बंदगांव थाना क्षेत्र के ईटी बिरदा गांव के पहाड़ी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है. सूचना के सत्यापन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा और समादेष्टा आनंद जेराई की मॉनिटरिंग में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के विकास सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर कई कांडों में वांछित प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के कमांडर अजय पूर्ति उर्फ मनोज पूर्ति को उसके सात अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया.
अजय पूर्ति और मनोज पूर्ति पर 2 लाख का इनाम घोषित