चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम से नक्सलियों का खात्मा करने के लिए जिला और केंद्रीय सुरक्षा बल निरंतर प्रयास कर रही है. जिसके तहत जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. सुरक्षाबल जिले के सारंडा और पोड़ाहाट के बीहड़ जंगलों में नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं. विगत एक साल में जिला पुलिस ने 130 विशेष अभियान और 960 लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग चलाया है.
41 हार्डकोर और उनके सहयोगी नक्सलियों की गिरफ्तारी
विगत 1 साल में पश्चिम सिंहभूम में माओवादी और पीएलएफआई उग्रवादी संगठनों के खिलाफ जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने 130 विशेष अभियान और 960 लॉन्ग रेंज ऑपरेशन चलाया है. जिसके तहत 41 हार्डकोर और उनके सहयोगी नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 26 भाकपा माओवादी संगठन से संबंधित सदस्य और 15 पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है. इस दौरान नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है.
ये भी देखें- प्रतिबंधित खाल ले जाते दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, गुमला-से रांची होना था सप्लाई
जिले में हुई 3 यूनिफाइड कमांड की बैठक
पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि जिले में यूनिफाइड कमांड की तीन बैठक भी की गई है. इन बैठकों में जवानों की सुविधाओं को बढ़ाते हुए, उनके ऑपरेशन में वृद्धि की गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूचना का संकलन और उसके अनुरूप नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.