चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के सोनुवा थाना क्षेत्र के झिंगामार्चा और आसपास में अभियान चलाकर पुलिस ने दो महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने नचलदा पहाड़ी से एक इंसास राइफल का मैगजीन, 120 चक्र जिंदा गोली, नक्सली बैनर-पोस्टर बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के उपर दर्जनों मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर सुमन गंजू सहित 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियार सहित कई सामान बरामद
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के गुप्त सूचना पर चाईबासा जिला पुलिस ने सोनुवा थाना क्षेत्र के झिंगामार्चा और आसपास में अभियान चलाकर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सुरेश मुंडा के दस्ता के कई कांडों के वांछित दो महिला समेत चार अभियुक्तों को बैनर और पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया है. यह नक्स्ली दस्ता पिछले करीब चार साल से पोड़ाहाट क्षेत्र में सक्रिय था. ऐसे में इनकी गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिये बड़ी सफलता मानी जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के सुरेश मुंडा दस्ता के सदस्य दमन विरोधी सप्ताह को लेकर सोनुवा थाना क्षेत्र के झिंगामार्चा और आसपास में पोस्टरबाजी कर रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
स्कूल की पहाड़ी में छिपाकर रखे थे हथियार