चाईबासा: शहर की पुलिस को गोईलकेरा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई कर भाकपा माओवादी संगठन के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
दो आरोपी हैं नाबालिग
गिरफ्तार चारों उग्रवादी भाकपा माओवादी संगठन के अनमोल उर्फ सुशांत और सोगेन अंगरिया दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं. चारों उग्रवादियों में से दो उग्रवादी नाबालिग हैं. गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों के पास से बैनर, चिट्ठी और अन्य जरूरत के सामान बरामद किए गए हैं. इन उग्रवादियों की गोईलकेरा और सोनुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में संलिप्तता थी.