झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में भाकपा माओवादी संगठन के 4 उग्रवादी गिरफ्तार, 2 नाबालिग - भाकपा माओवादी संगठन

चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.

चाईबासा में भाकपा माओवादी संगठन के 4 उग्रवादी गिरफ्तार
4 CPI Maoist organization arrested in Chaibasa

By

Published : Oct 30, 2020, 7:27 PM IST

चाईबासा: शहर की पुलिस को गोईलकेरा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई कर भाकपा माओवादी संगठन के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी अजय लिंडा

दो आरोपी हैं नाबालिग

गिरफ्तार चारों उग्रवादी भाकपा माओवादी संगठन के अनमोल उर्फ सुशांत और सोगेन अंगरिया दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं. चारों उग्रवादियों में से दो उग्रवादी नाबालिग हैं. गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों के पास से बैनर, चिट्ठी और अन्य जरूरत के सामान बरामद किए गए हैं. इन उग्रवादियों की गोईलकेरा और सोनुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में संलिप्तता थी.

ये भी पढ़ें-इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, जानें मुहूर्त और व्रत कथा

कई मामलों में थी संलिप्तता

दस्ता के सक्रिय सदस्यों ने पूर्व में आईईडी ब्लास्ट करने, पोस्टरबाजी करने और लेवी वसुलने जैसी कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर गुरुवार को पुलिस और सीआरपीएफ ने गोईलकेरा थाना के बुरूदुईया से माइलपी जाने के जंगल के कच्चे रास्ते से 8 केन बम बरामद किया था. इन चार में से दो उग्रवादियों को जेल भेजा गया है और दो नाबालिग उग्रवादियों को संप्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details