चाईबासा:चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर महात्मा गांधी सभागार में 34वां ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में 55 किलो से लेकर 100 किलो से अधिक भार वर्ग में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें चक्रधरपुर के एनसर्वो सिंह को बेस्ट पोज का अवार्ड दिया गया.
प्रतियोगिता में नहीं होती हार और जीत
रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की शुरुआत से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके बाद विभिन्न रेलखंड से आए जज और रेफरी को डीआरएम विजय कुमार साहू ने सम्मानित किया. इस दौरान डीआरएम ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार और जीत नहीं होती है. केवल जीतने वाले को कुछ अंक कम मिलते हैं. हार उसकी होती है जो खेलता ही नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कुछ ना कुछ खेल खेलना चाहिए.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: साइबर पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपये जब्त करने का दावा
9 कैटेगरी के प्रतिभागियों को दिया गया प्रथम पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में विभिन्न रेल मंडल से विभिन्न कैटेगरी के 117 प्रतिभागी शामिल हुए. रेफरी और जज के रूप में विभिन्न रेल मंडल से 35 सदस्य शामिल हुए. इस दौरान मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने सभी विजेताओं को पदक और नगद पुरस्कार प्रदान किया. इस प्रतियोगिता में कुल 9 कैटेगरी के प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार दिया गया, जिसमें प्रणाम पत्र, पदक और नकद 5 हजार रुपये थे. द्वितीय स्थान के प्रतिभागियों को नकद 3 हजार, पदक और प्रमाण पत्र थे, जबकि तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र दिया गया.
फाइनल राउंड के लिए 31 खिलाड़ियों ने बनाई जगह
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के रूप में आयोजक कर्ता SER की टीम रही, जिसे मोमेंटो के साथ नकद 5 हजार रुपए दिया गया. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम के रूप में सेंट्रल रेल ने अपना स्थान बनाया, जिसे मोमेंटो के साथ नगद 3 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम के रूप में एसडब्ल्यूआर की टीम रही, जिसे मोमेंटो दिया गया.
11वीं बार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
प्रतियोगिता में बेस्ट पोजर के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एनसर्वो सिंह रहे. दूसरा स्थान भास्करण को प्राप्त हुआ. बेस्ट डिसिप्लिन के लिए आईसीएफ की टीम को पदक दिया गया, साथ ही सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बॉडी बिल्डरों को आगामी नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता इंदौर के लिए चयन किया गया है. इसी चैंपियनशिप के साथ साउथ ईस्टर्न रेलवे की टीम लगातार 11वीं बार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा.