जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पुरनापानी गांव में बकरी को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के तीन लोग कुएं में डूब गए. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर है.
बकरी को बचाने के चक्कर में कुएं में डूबे तीन लोग, एक की मौत, दो गंभीर - जमशेदपुर न्यूज
पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में बकरी को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के तीन लोग कुएं में डूब गए. ग्रामीणों की मदद से काफी मकशत के बाद दो को बचा लिया गया जबकि एक की मौत हो गई.
दरअसल, बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पुरनापानी गांव में शाम को कुएं में एक बकरी गिर गई थी. बकरी को बचाने के लिए पहले लिपा मुरमू कुएं में कूद गया. काफी देर तक निकलते नहीं देख उसका बड़ा भाई मोहन मुरमू भी कुएं में कूद गया.
दोनों को डूबते देख भतीजा थिपू मुरमू भी कुएं में कूद गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा होने लगी. ग्रामीणों की मदद से काफी मकशत के बाद लिपा मुरमू औैर थिपू मुरमू को कुएं से निकाला गया. दोनों को इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी भत्ती कराया गया है. मोहन मुरमू के शव की तलाश जारी है. बहरागोड़ा बीडीओ ललित प्रसाद सिंह समेत पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं.