झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में 2 बाइक के बीच सीधी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी - चाईबासा में सड़क दुर्घटना

चाईबासा के मझगांव-बेनीसागर मुख्य सड़क पर दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

चाईबासा में 2 बाइक के बीच सीधी टक्कर
2 young man serious in bike collision in Chaibasa

By

Published : Aug 3, 2020, 8:50 PM IST

चाईबासा: जिले के मझगांव-बेनीसागर मुख्य सड़क पर दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दूसरा बाइक चालक फरार हो गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मझगांव के हतनादोडा निवासी लालपाठ पिंगुआ और सुखदेव केराई बाइक से नया गांव से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सड़क किनारे गिर गई. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया.

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details