झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा के 11 बच्चों को प्रलोभन देकर ले जाया गया यूपी, परिजनों ने पुलिस से लगाई वापस लाने की गुहार

चाईबासा के 11 बच्चों को मजदूरी दिलाने के नाम पर एक महिला उत्तर प्रदेश लेकर चली गई, जहां बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन बच्चों के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत देकर उन्हें वापस लाने की मांग की है.

By

Published : Nov 25, 2020, 7:59 PM IST

eleven children of Chaibasa  taken to UP
बच्चों को वापस बुलाने की गुहार

चाईबासा: जिले के 11 बच्चों को धान काटने के बहाने एक महिला उसे उत्तर प्रदेश लेकर गई है. इसे लेकर बच्चों के परिजनों ने मझगांव थाने में लिखित आवेदन देकर बच्चों को लाने की लगाई गुहार है. ये सभी बच्चे मझगांव थाना क्षेत्र के कल कल गुड्डू गांव के रहनेवाले हैं. बच्चों के परिजनों ने पुलिस से आरोपी महिला सावित्री गोप पर कार्रवाई की मांग की है. आरोपी महिला सावित्री गोप, पति सुरेंद्र राम, पोस्ट पिथोरपुर बांसगाव, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.

महिला 2 नवंबर को मझगांव थाना क्षेत्र के कल कल गुड्डू और आंवला गांव आकर बच्चों को 350 रुपये रोजाना मजदूरी का प्रलोभन देकर पहले रांची ले जाने की बात कही, लेकिन उसने सभी बच्चों को सीधे उत्तर प्रदेश लेकर चली गई. 11 नाबालिगों में लड़कियां भी शामिल हैं, जिसमें कई स्कूली में पढ़ाई करती हैं. वहां बच्चों से ईंट भट्ठा में 14 से 15 घंटे काम करवाया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने मझगांव विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका से की. उन्होंने मझगांव थाने जाकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढे़ं:- चाईबासा: बालू घाटों के संचालन पर 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, कई निर्देशों से कराया गया अवगत

आरोपी महिला कुछ दूसरे बच्चों को लेने इसी थाना क्षेत्र के दूसरे गांव में पहुंची थी. जब अभिभावकों ने वहां जाकर उससे बात की तो उसने बोला कि वह नए बच्चों को वहां भेजेगी और तब पहले भेजे गए बच्चे वापस जाएंगे. उसने आश्वासन देकर अभिभावकों से कहा कि जबतक उनके बच्चे वापस मझगांव नहीं आ जाते हैं वह यही रहेगी, लेकिन दूसरे ही दिन वह महिला फरार हो गई और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. अब बच्चों के अभिभावकों ने उन्हें बच्चों को वापस लाने के लिए मझगांव थाने में आवेदन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details