रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद चाईबासा उपायुक्त ने गुरुवार को खूंटपानी स्थित छोटा लगेया गांव में राशन से वंचित परिवारों को तत्काल आकस्मिक खाद्यान्न से 100 किलोग्राम चावल उपलब्ध करवाया है. मुख्यमंत्री को जानकारी मिली थी कि वहां लॉकडाउन की वजह से कई परिवारों का जीवन यापन मुश्किल में है और उन्हें राशन भी नहीं मिल रहा है.
दरअसल मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि खूंटपानी स्थित छोटा लगेया गांव निवासी लालमुनी मुंडा का परिवार बीड़ी बनाकर जीवन यापन करता है. लॉकडाउन ने इनके जीवन को बदतर बना दिया. 2017 में राशन से इन्हें वंचित कर लाभुक की सूची से नाम हटा दिया गया, क्योंकि वह आधारकार्ड जमा नहीं कर सकी थी. लॉकडाउन के दौरान उसके बच्चों को स्कूल या आंगनबाड़ी से राशन नहीं मिला. यही स्थिति गांव में निवास करने वाले कई परिवार की है.