झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - breaking news of jharkhand

JAC इंटरमीडिएट आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट जारी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल से दी गई 'कैपिटल पनिशमेंट' की धमकी. राजनाथ का सख्त संदेश, दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती एक भी इंच जमीन. सचिन पायलट की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई. नगर विकास विभाग में पहुंचा कोरोना, एक कर्मचारी संक्रमित. संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक परिषद सत्र को पीएम मोदी करेंगे संबोधित. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @7PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jul 17, 2020, 7:02 PM IST

  • JAC इंटरमीडिएट आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली गई मैट्रिक का रिजल्ट 8 जुलाई को प्रकाशित कर दी गया है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की मौजूदगी में इंटर आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. जैक के वेबसाइट jacresults.com पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार 2,34,363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल से दी गई 'कैपिटल पनिशमेंट' की धमकी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. जर्मन और स्विट्जरलैंड सर्वर के जरिए हेमंत सोरेन को डिस्पोजेबल मेल के माध्यम से धमकी दी गई है. मेल भेजने वाले शख्स ने हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा है कि सीएम जो भी हो रहा वो अच्छा नहीं हो रहा है.

  • झारखंड में लगातार पैर पसार रहा कोरोना, अब तक 42 लोगों की हो चुकी है मौत

झारखंड में गुरुवार को 229 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह और रांची जिले में एक-एक कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,250 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 4,805 हो गए हैं. इनमें 2,513 स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 25 मौत इसी महीने हुई है.

  • हजारीबाग में बढ़ रही है कोविड संक्रमित की संख्या, प्रशासन ने बढ़ाया जांच का दायरा


हजारीबाग जिले में लगातार कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जहां जिला प्रशासन ने अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर रखी है, तो डॉक्टर आम जनता से अपील कर रहे हैं कि वह घरों में ही रहें.

  • राजनाथ का सख्त संदेश, दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती एक भी इंच जमीन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश का स्वाभिमान हमारी पूंजी है. कोई ताकत हमसे एक इंच जमीन भी नहीं छीन सकती है.

  • राजस्थान LIVE : सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई

सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुनवाई दो जजों की बेंच कर रही है. याचिका में विधानसभा स्पीकर द्वारा जारी किए गए नोटिस को रद्द करने की मांग की गई है. उनका कहना है कि स्पीकर का नोटिस वैध नहीं है, क्योंकि अभी विधानसभा का कोई सत्र नहीं चल रहा है. साथ ही इस नोटिस का जवाब देने के लिए अधिक वक्त मिलना चाहिए.

  • नगर विकास विभाग में पहुंचा कोरोना, एक कर्मचारी संक्रमित


रांची में नगर विकास विभाग में कार्यरत राजन कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है. राजन कुमार को कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने जांच करवाई, जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

  • महामारी की चपेट में कई दिग्गज, नेता-अभिनेता व खिलाड़ी भी संक्रमित


कोरोना वायरस की तुलना तक्षक से की जा सकती है, जिसके दंश से राजा परीक्षित को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, फर्क इतना है कि कोरोना से ठीक होकर लोग खुशी-खुशी घर भी लौट रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बात करें, तो दिन-प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से लेकर देश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया तक, हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स से लेकर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन तक, खेल जगत में नोवाक जोकोविच से लेकर शाहिद अफरीदी तक, कई दिग्गज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

  • कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर साजिश रचने का लगाया आरोप, दो विधायकों को किया बाहर

राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान में हो रहे घटनाक्रम की साजिश में शामिल हैं. उनपर तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच में इस बात का खुलासा होगा कि केंद्र सरकार के कौन से व्यक्ति इस पूरी प्रक्रिया में शामिल हैं. पार्टी ने पायलट गुट के दो विधायकों भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भी पार्टी से निकालने की घोषणा की.

  • संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक परिषद सत्र को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के समापन सत्र में नार्वे के प्रधानमंत्री तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details