- JAC इंटरमीडिएट आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट जारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली गई मैट्रिक का रिजल्ट 8 जुलाई को प्रकाशित कर दी गया है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की मौजूदगी में इंटर आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. जैक के वेबसाइट jacresults.com पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार 2,34,363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल से दी गई 'कैपिटल पनिशमेंट' की धमकी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. जर्मन और स्विट्जरलैंड सर्वर के जरिए हेमंत सोरेन को डिस्पोजेबल मेल के माध्यम से धमकी दी गई है. मेल भेजने वाले शख्स ने हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा है कि सीएम जो भी हो रहा वो अच्छा नहीं हो रहा है.
- झारखंड में लगातार पैर पसार रहा कोरोना, अब तक 42 लोगों की हो चुकी है मौत
झारखंड में गुरुवार को 229 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह और रांची जिले में एक-एक कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,250 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 4,805 हो गए हैं. इनमें 2,513 स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 25 मौत इसी महीने हुई है.
- हजारीबाग में बढ़ रही है कोविड संक्रमित की संख्या, प्रशासन ने बढ़ाया जांच का दायरा
हजारीबाग जिले में लगातार कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जहां जिला प्रशासन ने अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर रखी है, तो डॉक्टर आम जनता से अपील कर रहे हैं कि वह घरों में ही रहें.
- राजनाथ का सख्त संदेश, दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती एक भी इंच जमीन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश का स्वाभिमान हमारी पूंजी है. कोई ताकत हमसे एक इंच जमीन भी नहीं छीन सकती है.
- राजस्थान LIVE : सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई