जमशेदपुरः टेंडर घोटाला मामले में मुख्य सचिव के जांच का आदेश देने पर मंत्री सरयू राय ने इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं, कहा कि टेंडर के नाम पर पूर्व कि सरकार ने करोड़ों रुपये अपने बैंक में जमा किया है. उन्होंने कहा कि इस पर जल्द जांच कर उन पर कारवाई होनी चाहिए. सरयू राय ने कहा कि टेंडर घोटाले को रघुवर सरकार विकास का काम कहने लगी थी.
टेंडर घोटाला मामले में मुख्य सचिव ने दिया जांच का आदेश, फैसले का सरयू राय ने किया स्वागत - Tata Project Limited
टेंडर घोटाला मामले में जांच का आदेश मिल जाने के फैसले का मंत्री सरयू राय ने स्वागत किया है. इस मौके पर सरयू राय ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि टेंडर घोटाले को रघुवर सरकार विकास का काम बताकर जनता को गुमराह कर रही थी.
ये भी पढ़ें-झारखंड-बिहार में हाइवे लूट की घटनाओं का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 'विधायक गिरोह' के 9 अपराधी भेजे गए जेल
सरयू राय ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारी ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को औपचारिक शिकायत भेजा था. शिकायत में उन्होंने कहा था कि विद्युत विकास निगम का एक काम करने के एवज में 42 करोड़ रुपए का भुगतान करने की संचिका निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार के पांस लंबित है और वो 2.5 प्रतिशत कमिशन चाहते हैं. सरयू राय का कहना है कि इस कमिशन में मुख्यमंत्री तक की हिस्सेदारी है. वहीं, उन्होंने हेमंत सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले पर हेमंत सरकार को जांच कर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.