झारखंड

jharkhand

By

Published : Jun 4, 2020, 10:41 PM IST

ETV Bharat / state

गिरिडीह नगर निगम के फैसले को HC ने बताया गलत, नगर निगम के एलपीए को किया खारिज

गिरिडीह नगर निगम के द्वारा अपने ही जूनियर इंजीनियर तालाही फिरोज को पद से हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत गिरिडीह नगर निगम के फैसले को गलत मानते हुए और एकल पीठ के आदेश को सही ठहराते हुए निगम की एलपीए याचिका को खारिज कर दिया है.

jharkhand high court
झारखंड हाई कोर्ट

रांचीः गिरिडीह नगर निगम के द्वारा अपने ही जूनियर इंजीनियर तालाही फिरोज को पद से हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत गिरिडीह नगर निगम के फैसले को गलत मानते हुए और एकल पीठ के आदेश को सही ठहराते हुए निगम की एलपीए याचिका को खारिज कर दिया है. साथ ही हटाए गए जूनियर इंजीनियर को शीघ्र सेवा में बहाल करने का आदेश दिया है.

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में गिरिडीह नगर निगम के द्वारा हटाए गए जूनियर इंजीनियर के मामले में दायर एलपीए याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों न्यायाधीशों ने अपने-अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं सरकार की अधिवक्ता और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मनोज टंडन ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मनोज टंडन ने कहा कि 7 वर्ष से सेवा कर रहे जूनियर इंजीनियर को बिना विभागीय कार्रवाई के सेवा से हटा देना गलत है. वहीं सरकार के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति ही गलत तरीके से हुई थी इसलिए उन्हें हटा देना सही था. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत नगर निगम की याचिका को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, कृषि मंडियों को लाइसेंसराज से किया मुक्त

बता दें कि गिरिडीह नगर निगम में 8 वर्ष पूर्व याचिकाकर्ता तालाही फिरोज को जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया गया था. बाद में उसे यह कहते हुए हटा दिया कि उनकी नियुक्ति सही नहीं है. नगर निगम के इस फैसले को उन्होंने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. पूर्व में हाई कोर्ट की एकल पीठ ने नगर निगम के फैसले को गलत करार दिया था. निगम ने एकल पीठ के आदेश को एलपीए के माध्यम से चुनौती दी थी. उसी पर गुरुवार को सुनवाई हुई. अदालत ने एलपीए को भी खारिज कर दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details