लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक प्रवीण साहू की मौत हो गई. प्रवीण अपने ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर रहा था. इसी दौरान असंतुलित होकर ट्रैक्टर नाले में पलट गया.
नाले में पलटा ट्रैक्टर
दरअसल, बारिश के बाद किसान अपने खेतों में धान, मक्का आदि बुआई के लिए खेतों की जुताई का कार्य शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को किसान प्रवीण खेत में मक्का लगाने के लिए ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. खेत के बगल में ही नाला बह रहा था. बारिश से मिट्टी गीली हो जाने के कारण जुताई के दौरान ट्रैक्टर का चक्का जैसे ही नाले के किनारे पर पड़ा, तभी ट्रैक्टर असंतुलित होकर नाले में जा गिरा. ट्रैक्टर चालक प्रवीण साहू की नाले के अंदर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.