घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: धालभूमगढ़ के निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो की उपस्थिति में गुरुवार को नुतनगढ़ पंचायत में चौपाल का आयोजन किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों को मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं प्लांटेशन और रोजगार के लिए सभी को प्रोत्साहित भी किया गया.
वरीय पदाधिकारी ने दिए निर्देश
वरीय पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को अनिवार्य रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जाए. इसके साथ ही उन्हें सूखा राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर लाभुकों को निर्देश दिया गया की लंबित आवासों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए. प्रत्येक पंचायत के सभी गांव में मनरेगा के तहत पांच-पांच योजना चालू रखने का भी निर्देश दिया गया. कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी मजदूरों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने को भी निर्देश दिया गया.