सिमडेगा: इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने अपना विरोध प्रकट किया है. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, जिप सदस्य शांति बाला केरकेट्टा सहित अन्य जिप सदस्य और खेलकूद विभाग के सांसद प्रतिनिधि रंधीर कुमार सहित अन्य शामिल हैं. सभी ने प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी शहजाद परवेज पर जानबूझकर जिप अध्यक्ष, जिप सदस्य और जनप्रतिनिधियों का तिरस्कार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए वे लोग अधिकांश समय जिला मुख्यालय में मौजूद रहते हैं. बावजूद इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन समारोह की सूचना या आमंत्रण जिला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य किसी भी जिप सदस्य और विभागीय सांसद प्रतिनिधि को नहीं दिया गया. इससे उन लोगों की आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है.
यह भी पढ़ें:Simdega News: खुशखबरी! सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम का हुआ उद्घाटन, खिलाड़ी अब ले सकेंगे लाभ
डीएसओ के नाम लिखा आवेदन:मामले पर जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने डीएसओ के नाम आवेदन लिखकर अपना विरोध प्रकट किया है. साथ ही इसकी छाया प्रति उपायुक्त सिमडेगा और जिला उप-विकास आयुक्त सिमडेगा को उपलब्ध कराते हुए इस मामले पर ध्यान आकृष्ट कराया है. वहीं जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने कहा कि जल्दी ही सिमडेगा जिले में केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा सांसद अर्जुन मुंडा का आगमन हो रहा है. वे स्वयं इन सभी मामलों से उन्हें अवगत कराएंगे.
15 मई को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का सिमडेगा दौरा: गौरतलब हो कि केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा सांसद अर्जुन मुंडा का सिमडेगा दौरा 15 मई को प्रस्तावित है. ऐसे में उनके आगमन से ठीक पहले आनन-फानन में इंडोर स्टेडियम का प्रभारी खेल पदाधिकारी शहजाद परवेज द्वारा उद्घाटन कराना, कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है. इतने दिनों से बनकर तैयार इंडोर स्टेडियम का जल्दबाजी में उद्घाटन क्यों कराया गया, जबकि इसके संचालन के लिए उद्घाटन के समय तक कोई नियमावली बनाकर तैयार नहीं की गई थी. इधर, अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी शहजाद परवेज का कहना है कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है. हालांकि इससे अधिक उन्होंने और कोई भी जवाब नहीं दिया.