सिमडेगा: जिले में राउरकेला मुख्यपथ में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ठेठईटांगर निवासी अखिलेश कुमार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसे में सिर धड़ से हुआ अलग
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. धक्का मारकर भागने वाले वाहन की पहचान की जा रही है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक वाहन का कोई पता नहीं चला था. दुर्घटना इतनी भयावह थी की युवक का सिर पूरी तरह से वाहन की चपेट में आकर कुचला गया था.