जलछाजन मिशन के तहत आयोजित कार्यशाला में लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह. सिमडेगा: नगर भवन में जलछाजन मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उपायुक्त ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जलछाजन और जल संरक्षण का महत्व बताया. बताते चलें कि झारखंड राज्य जलछाजन मिशन ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा में रौतिया समाज की रैली, अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग
जल समस्या गंभीर मुद्दाः इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारत एक लोक कल्याणकारी देश है. इसका यह दायित्व होता है कि जो पिछड़ा समाज है उसकी मूलभूत सुविधाओं को राज्य पूरा करे. देश की आजादी के बाद जो मूलभूत समस्याएं थीं उसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर दूर करने का प्रयास कर रही है. देश में हरित क्रांति आने के बाद कई सारी समस्याओं को दूर किया गया, लेकिन जल की समस्या अभी भी हर जगह है.
जलस्तर बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरतः पानी की समस्या दूर करने के लिए भारत और राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत से टैप वाटर कनेक्शन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है. इसके तहत एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यकलाप जल संरक्षण है. जब हम जमीन में बोरिंग कर उससे पानी निकालते हैं तो पानी का स्तर धीरे-धीरे नीचे चला जाता है. इसके निराकरण के लिए हमें ऐसी व्यवस्था करनी है कि हमारी जो भूमि है उसमें भूमिगत जल की मात्रा बढ़ सके.
जल संरक्षण पर कार्य करने वालों को किया सम्मानितः भूगर्भिक जल की वृद्धि और संचयन के लिए जलछाजन कार्यक्रम भारत और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है. उपायुक्त ने प्रखंड और पंचायत स्तर पर जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को शॉल ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर सम्मानित किया. इस मौके पर नजारत उपसमाहर्ता सह समाज कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी दानिश मेराज, विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा और अन्य उपस्थित थे.