झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भालू से भिड़ा ग्रामीण, बचा ली खुद की जान - भालू का हमला

कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत अंतर्गत डुमकीटोली में जंगली भालू के हमले से एक शख्स घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सोमरा खड़िया बकरी चराने जंगल गया था और वहीं उसपर एक भालू ने हमला कर दिया. हालांकि सोमरा जान बचाने के लिए भालू से लड़ गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

Simdega Forest Department, Simdega Police, bear attack, bear attacked on villager, सिमडेगा वन विभाग, सिमडेगा पुलिस, भालू का हमला, भालू ने ग्रामीण पर किया हमला
अस्पताल में घायल सोमरा खड़िया

By

Published : May 9, 2020, 9:53 AM IST

सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत अंतर्गत डुमकीटोली में जंगली भालू के हमले से एक शख्स घायल हो गया. डुमकीटोली निवासी सोमरा खड़िया बकरी चराने जंगल गया था. इसी दौरान एक जंगली भालू ने उसपर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

जान बचाने के लिए भालू से लड़ा

वहीं, सोमरा खड़िया भालू के लड़ने लगा और इस दौरान वह एक गड्ढे में गिर गया. जिसके कारण उसकी जान बच गई. भालू के हमले से उसका एक पैर जख्मी हो गया है, जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया.

ये भी पढ़ें-झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 154, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1886 की गई जान

वन विभाग ने की मदद

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही वनरक्षी अनुज मिंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचे और घायल सम्राट के इलाज के लिए 5000 नगद तत्काल सहायता दी. उन्होंने घायल के परिजनों को कहा कि घायल के इलाज में जो भी खर्च होगा, वह वन विभाग करेगी. घटना की जानकारी मिलते ही नवाटोली पंचायत के मुखिया कुनूल होरो और पंचायत समिति सदस्य फिरनाथ सिंह पीड़ित के घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details