झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में पीड़ित परिवार से मिले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, न्याय का दिया भरोसा - युवती का शव बरामद

सिमडेगा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पीड़ित परिवार से मिले. बानो प्रखंड के गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने शोकाकुल परिवार को न्याय का भरोसा दिया (Union Minister met victim family in Simdega) है. पिछले दिनों संदिग्ध अवस्था में एक युवती का शव बरामद हुआ था. इसको लेकर परिजनों ने लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप एक युवक पर लगाया. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सदाब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.

Union Minister Arjun Munda met  victim family in Simdega
सिमडेगा

By

Published : Nov 8, 2022, 11:44 AM IST

सिमडेगा: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बानो प्रखंड के गांव का दौरा किया (Union Minister Arjun Munda in Simdega) और पीड़ित परिवार से मुलाकात (Union Minister met victim family in Simdega) की. यहां उन्होंने पूरे घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द निष्पक्ष तरीके से जांच कर आरोपी पर निश्चित रूप से कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में संदिग्ध स्थिति में युवती का शव बरामद, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका


केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि परिवार वालों द्वारा बताया गया कि जिस तरह से घटना घटी है, उसे देखकर निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि षडयंत्र के तहत युवती हत्या की गई है. इस दौरान युवती के परिजनों ने मंत्री को बताया कि उनकी लड़की के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या की गई और बाद में उसे सड़क दुर्घटना के रूप में दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान परिजनों द्वारा केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. इस मौके पर आयोजित शोक सभा में दो मिनट के मौन धारण किया गया. साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ साथ अन्य गणमान्य लोगों द्वारा दिवंगत युवती को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखदायक है, जिस तरह से यह घटना दिखाई दे रही है, उसे देखकर लगता है कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी इसका आरोपी है, वह बचना नहीं चाहिए. इस मामले प्रशासन को त्वरित रूप से कार्य करना चाहिए. उन्होंने राज्य के उच्चस्तरीय पुलिस पदाधिकारियों से लगातार आगे भी बातचीत करने की बात कही ताकि कोई भी आरोपी ना छूटे.

इस मौके पर स्थानीय नेता लालदेव सिंह ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसे घटनाओं की जितना निंदा किया जाए कम है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को निष्पक्ष होकर कार्य करने की आवश्यकता है. जिस प्रकार से वर्तमान में प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है, उससे देखकर संदेह नजर आ रहा है. अन्य नेता रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच किया जाएगा साथ ही जब तक आरोपी पर सजा नहीं किया जाएगा तब तक प्रोटेस्ट जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दो महीने के अंदर ही जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिलाने का प्रशाशन पर दबाव बनाया जाएगा. साथ ही SIT गठन कर निष्पक्ष जांच करने की भी मांग की. इस मौके पर अमीन सिंह, गुरुदत्त सिंह, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, राजेश सिंह, उमा शंकर सिंह, गणेश सिंह, लालमोहन सिंह, रामकुमार सिंह, अटल सिंह, रणजीत सिंह, हरीश सिंह, लोदो सिंह, सहित काफी संख्या में अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details