झारखंड

jharkhand

By

Published : Jan 5, 2021, 12:31 PM IST

ETV Bharat / state

पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर हेमंत सरकार है उदासीन: अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सिमडेगा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वो कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कड़ी में उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

union-minister-arjun-munda-attended-the-workers-conference-in-simdega
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

सिमडेगा: जिले में आयोजित ने कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ और उत्तरदायी बनाने को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से उदासीन है. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में अभी संशय की स्थिति है. राज्य सरकार पंचायत चुनाव कराने को लेकर कोई पहल नहीं कर रही है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

हेमंत सरकार पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां जनसेवक प्रभार में हैं. प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एक संकल्प के साथ कार्य कर रही है. साल 2022 तक सभी जरूरतमंदों को पक्का मकान एवं 2024 तक सभी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि पंचायत तथा प्रखंड विकास के प्रमुख केंद्र होते है. पंचायत व प्रखंड के विकास के लिए अनुकूल योजनाएं चयनित की जानी चाहिए. स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर ही विकास कार्य सुनिश्चित की जा सकती है.

भाजपा सरकार की तारीफ की

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने कांसजोर जलाशय और नहर पक्कीकरण कार्य की स्वीकृति दिलाई थी. इससे दर्जनों गांवों के किसान धान के अलावे अन्य फसलों का उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details