सिमडेगा: सीबीएसई 10वीं की परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही डीएवी स्कूल सिमडेगा में खुशी की लहर दौड़ गई. डीएवी स्कूल सिमडेगा की प्राची अग्रवाल ने 96.8% लाकर जिला टॉपर बनी. श्रेष्ठ जालान 96.6 % लाकर जिले में दूसरे स्थान और कुशल जैन 95.2 परसेंट लाकर तीसरे स्थान पर रहे.
डॉक्टर बनना चाहती हैं प्राची
विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. बता दें कि बीते कुछ वर्षों से डीएवी स्कूल सिमडेगा के बच्चे जिला टॉपर बनते आए हैं. इधर, प्राची अग्रवाल ने इस बार ज्यादा अंक लाकर अपने ही स्कूल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पूर्व के वर्षों में टॉपर का अधिकतम 95 फीसदी के लगभग रहा है. जिला टॉपर प्राची अग्रवाल का कहना है कि वह बड़ी होकर मेडिकल के फील्ड में जाना चाहती है और अपनी पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनना चाहती है.