सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मनोज डुंगडुंग, कासिफ हसन और अनमोल नायक शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 देसी लोडेड कट्टा, 3 जिंदा गोली, 2 चाकू और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कासिफ हसन पहले भी जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें-मुर्शिदाबाद हत्याकांड: कांग्रेस विधायक ने ममता पर साधा निशाना, कहा- पश्चिम बंगाल में है जंगल राज
एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कोलेबिरा के डोम टोली जंगल के समीप डकैती की घटना को अंजाम देने के फिराक में इकट्ठे हुए हैं. इसके बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर वहां पर भेजा गया. टीम ने डोम टोली के पास जंगल से तीनों अपराधियों को हथियार सहित डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लगभग दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
मालूम हो कि पिछले दिनों कोलेबिरा घाटी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने की मंशा से सड़कों पर पत्थर लगाये जाने की बात सामने आयी थी. साथ ही संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की शिकायत उन्हें बराबर मिल रही थी. हालांकि, पुलिस की सक्रियता से घटना होने से पहले ही इन अपराधियों को दबोच लिया गया. इस गिरफ्तारी में कोलेबिरा थाना प्रभारी रविशंकर प्रसाद, रामपुकार शर्मा, नसीम अख्तर, बिजेंद्र कुमार और जवानों का योगदान काफी सराहनीय रहा.