झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार के एक साल पूरे होने पर राज्यस्तरीय सम्मेलन, सिमडेगा से 3 बसों में 120 लोग रवाना - state level program of hemant government

हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिमडेगा से लोगों को तीन बसों में रवाना किया गया. बसों को अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने रवाना किया.

Program on completion of one year of Hemant Sarkar
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सिमडेगा से बस रवाना

By

Published : Dec 29, 2020, 9:17 AM IST

सिमडेगा: झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिमडेगा जिला से तीन बसों को अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने रवाना किया, जिसमें कुल 120 लोग शामिल हैं. यह मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित किए जाने वाले राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें-चाईबासा में नक्सलियों की सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश नाकाम, 22 केन बम बरामद

जानकारी के अनुसार, आज झारखंड सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री कई घोषणाओं के साथ परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इधर, सिमडेगा जिला मुख्यालय स्थित अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में भी जिला प्रशासन की ओर से भी कई इंतजाम किए गए हैं जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का स्थानीय लोग लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से देख सकेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री के 1 साल की उपलब्धियों और घोषणाओं को सुन सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details