झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर का छप्पर गिरने से चाची भतीजे की दबकर मौत, घर में मचा कोहराम - पंडरीपानी टापुडेगा भंडार टोली गांव

सिमडेगा में हादसे ने एक ही परिवार के दो लोगों की अर्थी सजा दी. पंडरीपानी टापुडेगा भंडार टोली में छप्पर गिरने से उसके मलबे में चाची-भतीजा दब गए. इसमें दोनों घायलों की मौत हो गई.

Thatch collapsed in Simdega two people died due to debris in accident
घर का छप्पर गिरने से चाची भतीजे की दबकर मौत

By

Published : Jul 22, 2022, 10:01 PM IST

सिमडेगा: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी टापुडेगा भंडार टोली में घर का छप्पर गिरने से चाची भतीजा मलबे में दब गए. इसमें घायल होने से दोनों की मौत हो गई. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इधर, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से घर में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में दम घुटने से मजदूर की मौत, कुएं की सफाई के दौरान हादसा


जानकारी के अनुसार पंडरीपानी भंडारटोली निवासी लिबनुस एरगेट अपनी चाची मार्था के साथ शुक्रवार दोपहर का खाना खाकर घर के बाहर बरामदे पर बैठे बात कर रहे थे, तभी अचानक बरामदे का छप्पर भरभराकर उनके ऊपर ही गिर पड़ा. इस मलबे में दबने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. छप्पर गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इनके घर की तरफ दौड़े, लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला और आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन लिबनुस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि उसकी चाची मार्था ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों की मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजन रोने बिलखने लगे. इधर सूचना मिलने पर सदर पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनो शवों को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details