झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव, सभी सीटों पर आदिवासी छात्रों का कब्जा

सिमडेगा कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का परिणाम घोषित किया गया. जहां सभी पदों पर आदिवासी छात्रों ने अपना परचम लहराया है.

छात्रसंघ चुनाव का परिणाम घोषित

By

Published : Sep 21, 2019, 2:00 PM IST

सिमडेगा: महाविद्यालय सिमडेगा में छात्रसंघ चुनाव 2019 का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. जिसमें सभी पदों पर आदिवासी छात्रों ने अपनी जीत हासिल की है और कहा कि कॉलेज की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा.

देखें पूरी खबर


छात्रसंघ चुनाव का परिणाम
⦁ छात्रसंघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर आछासं के निरंजन तिर्की ने एबीवीपी के कन्हैया यादव को 321 वोट से पराजित कर जीत हासिल की है.
⦁ वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए आछासं के अनमोल तिर्की ने 436 वोट लाकर एबीवीपी के प्रकाश राम को 382 वोट से हराया गया.
⦁ सचिव पद में आछासं के गुरुचरण साय ने एबीवीपी के ऋतिक बड़ाईक को 356 और संयुक्त सचिव में आछासं के एलिस केरकेट्टा ने एबीवीपी के सचिन केशरी को 303 हराकर जीत दर्ज की.
⦁ इसके अलावा उपसचिव पद में आछासं के रुठ होरो ने एबीवीपी के अनमोल कुमार नाग को 282 मतों से पराजित किया.

ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019: लातेहार विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो

सभी सीटों पर जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि कॉलेज की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, साथ ही शिक्षक की कमी को दूर करने, पेयजल, खेल मैदान आदि की बेहतर व्यवस्था करने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details