सिमडेगा: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमडेगा कॉलेज के समीप एक बच्चे की मौत कुएं में डूबने से हो गई. मृतक डुमरटोली निवासी जेम्स कुमार (10 वर्ष) सेंट मेरीज इंगलिश मीडियम स्कूल के तीसरी कक्षा का छात्र था.
जेम्स खेलने के दौरान पास के कुएं में संतुलन बिगड़ने से गिर गया. वहीं साथ में खेल रहे जेम्स का भाई विक्रम कुमार ने बचाने के लिए कुएं में छलांग लगाई और बचाने का हरसंभव प्रयास किया.
विक्रम खुद को प्रयास में असफल होता देख शोर मचाकर लोगों को बुलाया, परंतु तबतक काफी देर हो चुकी थी. भाई को बचाने में असफल रहे विक्रम ने कुएं में पत्थर पकड़कर खुद की रक्षा की. इकट्ठा हुए लोगों ने घंटे भर के प्रयास के बाद जेम्स के शव को कुएं से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें:- अपराधियों के जेल से बाहर आते ही पुलिस लग जाएगी पीछे, जानें वजह
आनन-फानन में जेम्स को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर लोगों ने कॉलेज प्रशासन से घटना वाली कुएं को अविलंब ढंकने का आग्रह किया है. जिससे भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो पाए.