झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा पहुंची खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का किया निरीक्षण

झारखंड के खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा गुरुवार को सिमडेगा पहुंची. इस दौरान निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया.

Sports Director Sarojini Lakda
सिमडेगा पहुंची खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा

By

Published : Jan 19, 2023, 1:46 PM IST

खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा

सिमडेगा: झारखंड के खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा गुरुवार को सिमडेगा पहुंची. सिमडेगा पहुंचकर खेल निदेशन ने सबसे पहले निर्माणाधीन इंटरनेशनल एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंची, जहां निर्माण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार और जूनियर इंजीनियर नंदू कुमार ने निदेशक को पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया.

यह भी पढ़ेंः150 देशों में हो रहा है 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण, सिमडेगा में हो रहा है आयोजन

निरीक्षण के दौरान सरोजिनी लकड़ा ने संबंधित अधिकारियों को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों को अविलंब दूसरे भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निर्माण निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बता दें कि 14 करोड़ की लागत से नया स्टेडियम बनाया जा रहा है. इस स्टेडियम में मैदान बनाने की जिम्मेदारी शिव नरेश कंस्ट्रक्शन नामक एजेंसी को दी गई है. वहीं, सेठ कंस्ट्रक्शन नामक एजेंसी को पवेलियन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद खेल निदेशक ने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचकर इनडोर स्टेडियम, जिम सेंटर और एथलेटिक ट्रैक आदि का जायजा लिया.

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करने के बाद खेल निदेशक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम और हॉकी सेंटर पहुंची और खिलाड़ियों से बातचीत की. इस दौरान खिलाड़ियों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. निदेशन ने खिलाड़ियों से कहा कि सभी सुविधायें मिल रही है तो अच्छे से प्रैक्टिस करें. हालांकि, निर्माणाधीन स्टेडियम के पास जमीन नापी का कार्य होता देख निदेशन ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि रांची जमीन नापी का कार्य देखने नहीं पहुंची हूं. इंटरनेशनल स्टेडियम का काम निर्धारित समय सीमा में पूरा करना है, ताकि खिलाड़ियों को लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details