झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Simdega Wife Murder case, कपड़ा देने से मना किया तो शराबी पति ने कर दी हत्या - मामूली विवाद पर हत्या

Simdega Wife Murder case, सिमडेगा में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. Kolebira Police Station के रामजड़ी तेतरटोली में मामूली विवाद में गुस्से में शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.wife killing case के आरोपी को पुलिस तलाश रही है.

Simdega Wife Murder Drunk husband killed wife
सिमडेगा

By

Published : Aug 22, 2022, 1:27 PM IST

सिमडेगाः शराब का नशा और गुस्सा जब सिर पर सवार हो जाए, इंसान हर पहचान और रिश्ते को भूल जाता है. सिमडेगा में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहां कपड़ा देने से मना करने पर नशे में धुत पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या (Simdega Wife Murder) कर दी.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों का कत्ल, इलाके में सनसनी

जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र (Kolebira Police Station) के रामजड़ी तेतरटोली में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में आवेश में आकर पत्नी की हत्या कर (husband killed wife) दी. नशा और आवेश में छोटी सी बात पर पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि पुलिस आरोपी पति एडिशन बारला को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हत्या की घटना (Murder in Simdega) में मिली जानकारी के अनुसार रामजड़ी तेतरटोली निवासी एडिशन बारला को लचरागढ़ जाना था, उसने अपनी पत्नी विश्वासी बारला से अपने कपड़े मांगे थे ताकि वह कपड़े बदलकर लचरागढ़ जा सके. किसी कारणवश बीवी विश्वासी ने पति को कपड़े देने से मना कर दिया. बस इसी बात से आवेश में आकर एडिशन ने घर में रखी टांगी से अपने पत्नी के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे विश्वासी गंभीर रूप से घायल हो गई.

करीब आधे घंटे बाद पड़ोसियों को मामले की जानकारी हुई और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पड़ोसियों ने घायल महिला को कोलेबिरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details