सिमडेगा: वर्तमान समय में विधि व्यवस्था की समस्या सिमडेगा ही नहीं पूरे राज्य के बड़ी समस्या बन चुकी है. इसी के मद्देनजर सिमडेगा पुलिस खुद को भावी समस्याओं के लिए तैयार करने में जुट गई है. इसी के तहत सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर एक नई दंगा रोधी टीम का गठन किया गया है. जिसका मॉक ड्रिल आज कराया गया.
सिमडेगा पुलिस को मिली मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग, विधि-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले नपेंगे
सिमडेगा पुलिस के जवानों को मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग ली. सिमडेगा एसपी ने जवानों को कई जानकारी दी. साथ ही परिस्थिति का सामना कैसे करना है इसके बारे में भी बताया.
मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद पुलिस टीम को एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर भीड़ को नियंत्रित करने और न्यूनतम नुकसान के साथ नियमानुसार कारवाई के तरीके सुझाए. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों की गठित नई टीम ने शील्ड और लाठी की मदद से भीड़ को नियंत्रित करने के तरीके सीखे. वहीं वज्र वाहन से लॉन्ग रेंज फायरिंग और हैंड ग्रेनेड का प्रयोग किया. ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर अविलंब मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई कर सकें.